Satyanarayana Mandir Raiwala | Satyanarayan Narayan
Satyanarayana Mandir Raiwala | Satyanarayan Narayan

 श्री सत्यनारायण मंदिर रायवाला | Satyanarayana Mandir Raiwala

यह मंदिर 500 वर्ष पुराना है| श्री Stayanarayana Mandir का जब निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ

 उस समय मंदिर के आगे से माँ गंगा प्रवाहित होती थी उस समय और आज का समय आते आते प्रकृति ने बहुत करवटें ली है|

Stayanarayana Mandir में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं| श्रद्धालु अपनी श्रद्धा भक्ति से यहां पर भजन कीर्तन एवं  प्रभु की आराधना करते हैं

 एवं विवाह आयोजन यहां पर विधि पूर्वक  किए जाते हैं यहां भक्तों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था है|

 वर्त्तमान में यह मंदिर राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में आता है| इस मंदिर के चारों तरफ प्रकृति अपनी छटा बिखेरती हुई नजर आती है मंदिर के चारों तरफ मनोरम दृश्य

 एवं प्राकृतिक वन संपदा, जंगली जानवर, नदी इस मंदिर की शोभा बढ़ाते हुए नजर आते हैं|

Satyanarayana Mandir in Raiwala


सत्यनारायण मंदिर में आने के लिए भौगोलिक स्थिति का परिचय

बाय एयर द्वारा आने वाले भक्तों के लिए|

Stayanarayana Mandir आने के लिए जौली ग्रांट Dehradun हवाई अड्डे से Haridwar 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जौलीग्रांट हवाई अड्डे से टैक्सी आसानी से उपलब्ध है 

जौली ग्रांट एयरपोर्ट अच्छी तरह से दैनिक उड़ानों के साथ दिल्ली से जुड़ा हुआ है  Stayanarayana Mandir Haridwar और Dehradun के मध्य Raiwala में स्थित है|

सत्यनारायण मंदिर

 Train द्वारा आने वाले भक्तों के लिए|

 Uttrakhand में आने के लिए Haridwar निकटतम Railway Station Haridwar भारत के प्रमुख स्थलों के साथ रेलवे Network से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है शताब्दी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस भारत के प्रमुख शहरों के साथ हरिद्वार को जोड़ने वाली दो प्रमुख ट्रेन है

 इसमें अमृतसर हावड़ा मुंबई दिल्ली लखनऊ वाराणसी आदि जैसे सभी महत्वपूर्ण शहरों के साथ उत्कृष्ट रेल नेटवर्क है आप हरिद्वार से टैक्सी के द्वारा भी रायवाला में Stayanarayana Mandir के दर्शन कर सकते हैं| 

हरिद्वार 58 नेशनल हाईवे पर यह मंदिर स्थित है|

सत्यनारायण मंदिर

Where To Travel in October USA 2023