Dashashwamedh Ghat- Varanasi

Dashashwamedh Ghat- Varanasi
Dashashwamedh Ghat- Varanasi

दशाश्वमेध, वाराणसी में गंगा तटवर्ती एक सुप्रसिद्ध स्थान है|

जिसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। काशीखंड के अनुसार – शिवप्रेषित ब्रह्मा जी ने काशी में आकर इसी स्थान पर दस अश्वमेध यज्ञ किए।

शिवरहस्य के अनुसार यहाँ पर पहले रुद्रसरोवर था |

परंतु गंगा आगमन के बाद पूर्व गंगापार, दक्षिण दशहरेश्वर, पश्चिम अगस्त्य कुंड और उत्तर में सोमनाथ इसकी चौहद्दी बनी।

यहाँ प्रयागेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर है। सन् 1929 में यहाँ रानी पुटिया के मंदिर के नीचे खुदाई में अनेक यज्ञकुंड निकले थे।

Dashashwamedh Ghat- Varanasi
Dashashwamedh Ghat- Varanasi

ऐसा वर्णन मिलता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था।

यह घाट हिन्दुओं का एक धार्मिक स्थल है| और यहां पर कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं।

इस घाट पर हर शाम को आयोजित होने वाली गंगा आरती के लिए यह प्रसिद्ध है,

हर दिन सैकड़ों भक्त माँ गंगा की आरती देखने आते हैं।

आप जब भी वाराणसी आएं गंगा आरती देखने जरूर जाएँ माँ गंगा की कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी |

दशाश्वमेध घाट- पर्यटकों के लिए  Dashashwamedh Ghat – For tourists

Dashashwamedh Ghat - For tourists
Dashashwamedh Ghat- Varanasi

वाराणसी में दशाश्वमेध घाट का कायाकल्प होने वाला है। यहां पर Tourist Spot  बनाया जाएगा।

पयर्टकों के लिए यहां पर Open Restaurant का निर्माण किया गया है।

जीणोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद दशाश्वमेध घाट की तस्वीर बदलती  दिखाई देने लगेगी।

आपको बता दें कि दशाश्वमेध घाट का 3082.4 वर्ग मीटर क्षेत्र का 28.69 करोड़ रुपये से इस घाट का निर्माण किया जाएगा।

smart City के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से लोगों की सुविधा और पर्यटकों के आकर्षण के लिए यह कार्य किया जायेगा।

Dashashwamedh Ghat- Varanasi Map

Where To Travel in October USA 2023