Chandrika Devi Temple - Lucknow | Chandrika Devi Temple
Chandrika Devi Temple - Lucknow | Chandrika Devi Temple

 Chandrika Devi Temple – Lucknow

Chandrika Devi Temple
Chandrika Devi Temple – Lucknow

उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले में चन्द्रिका देवी मंदिर स्थित है|

चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ के मुख्य शहर से 35 कि० मी० की दूरी पर स्थित है |

माता का यह मंदिर गोमती नदी के तट पर बना है.|

यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है की पांडव अपने वनवास के समय द्रौपदी के साथ में इस तीर्थ स्थल पर आए थे.

इसी जगह पर पांडवों ने आश्वमेघ यज्ञ करने के बाद घोड़ा छोड़ा था,

जिस घोड़े को इस क्षेत्र के तत्कालीन राजा हंशध्वज ने रोका था और उसके बाद उन्हें युद्धिष्ठिर की सेना के साथ युद्ध करना पड़ा था.

Chandrika Devi Temple - Lucknow
Chandrika Devi Temple – Lucknow

माँ चन्द्रिका देवी मंदिर की मान्यता Recognition of Maa Chandrika Devi Temple

Chandrika Devi Temple - Lucknow
Chandrika Devi Temple – Lucknow

इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है| यहाँ पर भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में आकर मन्नत मांगते हैं और माँ के दरबार में चुनरी बांधते हैं.|

मनोकामना पूर्ण होने के बाद मां को चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर मंदिर में घंटा बांधा जाता है.

मंदिर के पास में महिसागर तीर्थ स्थित है यहां मान्यता है की – पौराणिक कथाओं में वर्णन मिलता है की इस तीर्थ पर स्नान करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है,

साथ ही यहां जो भी भक्त आता है उनके पापों का भी नाश होता है.

कहा जाता है कि श्राप से मुक्ति के लिए चंद्रमा को भी इस महिसागर तीर्थ में स्नान करने के लिए आना पड़ा था. यहां पर भक्तो की अपार श्रद्धा और माता की कृपा जिस प्रकार भक्तो पर बनी रहती है

उसकी लोकप्रियता के कारण मंदिर में हर महीने की अमावस्या पर मेले का आयोजन होता है,

जिसमें भक्त अधिक संख्या में यहां पर आते है और माता के दर्शन करते है|

इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार प्राप्त है|

चन्द्रिका मंदिर कैसे पहुंचें: लखनऊ एयरपोर्ट से 29 कि ० मी ० की दुरी पर चंद्रिका देवी मंदिर स्थित है |

यहां से आप  लगभग 45 मिनट में आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग ;  लखनऊ रेलवे स्टेशन से चन्द्रिका मंदिर 30 किलो मीटर पर स्थित है,

Chandrika Devi Temple Lucknow Map

Where To Travel in October USA 2023