Best Tourist Places to Visit in Fun City – Bareilly
Best Tourist Places to Visit in Fun City – Bareilly |
Fun City Amusement Park Pilibhit
Best Tourist Places to Visit in Fun City – Bareilly |
फन सिटी का पहला भाग Fun City first part
बरेली जिले के पीलीभीत में यह पर्यटन स्थल मौज मस्ती करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Fun City बहुत बड़ा है इसे दो भागो में बांटा गया है।
जिसके एक भाग में बहुत सुन्दर हरी घास के मैदान बनाये गए है और उसके साथ में झुले का निर्माण भी किया गया है ,
इसके साथ साथ आप विभिन्न प्रकार की सवारी भी कर सकते हो।
Fun City का यह मैदान बच्चो के साथ साथ बडो को भी बहुत पसंद आता है।
यहां बच्चों के लिए खेलने और मस्ती करने के लिए बहुत साधन है|
Best Tourist Places to Visit in Fun City – Bareilly |
फैन सिटी का दूसरा भाग -second part of fan city
अब बात करते है फन सिटी के दूसरे भाग की Fun City के दूसरे भाग में एक बहुत बड़ा Water Park बनाया गया है।
जहा पर आप अपने पुरे परिवार के साथ इस Water Park का भरपूर आनंद उठा सकते है।
दोस्तों के साथ या परिवार के साथ Water Park में जमा पानी में मौज मस्ती करने का अपना अलग ही मजा होता है।
खास तोर पर गर्मियों के मौसम में तो वाटर पार्क में बहुत भीड रहती है।
इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए और घूमने के लिए स्थानीय लोग अधिक संख्या में Water Park में आते है।
अगर हम सभी इस विषय में विचार करे तो Fun City फैमली व बच्चो के साथ मौज मस्ती भरा समय गुजारने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है।
Fun City Water Park कैसे पहुंचे ?
Fun City Bareilly Map