Alakhnath Temple - Bareilly | History of Alakhnath Temple
Alakhnath Temple - Bareilly | History of Alakhnath Temple

  Alakhnath Temple – Bareilly

Alakhnath Temple - Bareilly
Alakhnath Temple – Bareilly
उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले में स्थित यह अलखनाथ मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है|
.
यह प्राचीन मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.
बरेली को नाथनगरी भी कहा जाता है. बरेली में स्थित सर्वश्रेष्ठ धार्मिक महत्व वाले  स्थलों में अलखनाथ मंदिर का भी नाम आता है.

 History of Alakhnath Temple

ऐसा कहा जाता है कि धर्म की रक्षा के लिए अलखनाथ मंदिर का निर्माण लगभग एक हजार वर्ष पूर्व किया गया था.
सैंकड़ों वर्ष पूर्व पुराने इस मंदिर का अपना एक पौराणिक इतिहास रहा है.
श्री तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़े की तरफ से बाबा अलाखिया को धर्म की रक्षा के लिए बरेली भेजा गया था.
बाबा अलाखिया ने इसी स्थान पर वर्षों तक कठोर तप किया था.
उन्होंने अपने तप के बल से ही इस धर्मस्थल पर शिवलिंग की स्थापना की और भगवान शिव में ध्यान लगाया था.
आज नागा साधुओं की तपोस्थली के तौर पर इस धार्मिक स्थान को माना जाता है
Alakhnath Temple Bareilly
Alakhnath Temple Bareilly
बता दें कि यह अलखनाथ मंदिर नागाओं का प्राचीन एवं सिद्ध मंदिर है,
इस मंदिर को आनंद अखाड़ा द्वारा संचालित किया जाता है.
यह प्राचीन अलखनाथ मंदिर नागा साधुओं की भक्तिस्थली एवं तपोस्थली है.
यह अलखनाथ मंदिर लगभग 84 बीघा में बना हुआ है
History of Alakhnath Temple
Alakhnath Temple – Bareilly
अलखनाथ धर्मस्थल मंदिर की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मन्दिर के मुख्यद्वार में  हनुमान जी की 51 फीट ऊंची मूर्ति की बनाई गयी  है.
जब आप अंदर प्रवेश करंगे तो आपको भगवान शनिदेव  के  मन्दिर के दर्शन होंगे|
यहाँ पर शनि शिंगणापुर के स्वरूप में स्थित है.
अलखनाथ मंदिर के दरबार में मुस्लिमों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
जिसके लिए मंदिर के बाहर एक विशाल बोर्ड भी मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाया गया है.
अलखनाथ मंदिर का अपना विशेष महत्त्व है|
अलखनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने से होती है भक्तों की मुराद पूरी|
Alakhnath Temple Bareilly MAP

Where To Travel in October USA 2023